झारखंड दिवस की तैयारी जोरों पर, मंच पर मौजूद रहेंगे कई नए चेहरे, लोगों की निगाहें डॉ लुईस मरांडी पर

दुमका (DUMKA) : 2 फरवरी को झामुमो का 46वां झारखंड दिवस है. दुमका के गांधी मैदान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी पार्टी स्तर से जोर शोर से चल रही है. दोपहर बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो देर रात तक चलेगा. मंच पर सीएम हेमंत सोरेन सहित झामुमो का पूरा कुनबा रहेगा. कई ऐसे चेहरे भी रहेंगे जो पहली बार झारखंड दिवस के मंच पर नजर आएंगे.
प्रमंडल के 18 में से 11 सीट पर झामुमो ने जताया कब्जा
हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में झामुमो ने संताल परगना प्रमंडल के 18 में से 11 सीट पर कब्जा जमाया. कई चेहरे ऐसे है जो पहली बार झामुमो के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है. जिसमें बोरियो विधायक, राजमहल विधायक और जामा विधायक का नाम शामिल है.
पहली बार मंच पर नजर आएंगी जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी
हम बात कर रहे है जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी की. लुईस मरांडी ने राजनीति की शुरुआत भाजपा से की. दो दशक के राजनीतिक जीवन में डॉ लुईस मरांडी भाजपा के टिकट पर पहली बार 2014 के चुनाव में दुमका सीट से चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंची. रघुवर दास की सरकार में कल्याण मंत्री बनाई गई. लेकिन 2019 के विधान सभा तथा 2020 के उपचुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने के बाबजूद क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रही. लेकिन 2024 के चुनाव में भाजपा ने दुमका सीट से डॉ लुईस मरांडी के बदले सुनील सोरेन को टिकट देकर मैदान में उतारा. पार्टी के इस निर्णय से नाराज डॉ लुईस मरांडी ने भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थाम लिया. झामुमो ने डॉ लुईस मरांडी को जामा सीट से चुनाव मैदान में उतारा. जामा की जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुन लिया.
डॉ लुईस मरांडी के संबोधन पर टिकी है सभी की निगाहें
2024 के विधान सभा चुनाव के बाद यह पहला झारखंड दिवस है. 2 फरवरी को गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें शामिल होने प्रमंडल के कोने कोने से लोग पहुंचेंगे. मंच पर सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित प्रमंडल के सभी 11 विधायक मौजूद रहेंगे. बारी-बारी से सभी का संबोधन होगा. इस स्थिति में सभी की निगाहें डॉ लुईस मरांडी के संबोधन पर टिकी है. शहर में कार्यक्रम होने के कारण शहरवासी को भी डॉ मरांडी के संबोधन का इंतजार है. इस स्थिति में देखना दिलचस्प होगा कि कुशल वक्ता के रूप में डॉ लुईस मरांडी कैसे अपने संबोधन से लोगों का दिल जीतती है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+