झारखंड के राज्यपाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से क्यों की मुलाकात, जानिए

रांची (RANCHI) : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार नई दिल्ली के दौरे पर हैं. राज्यपाल ने दिल्ली में कई लोगों से मुलाकात की है. कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर झारखंड के संबंध में चर्चा की है.
जानिए राज्यपाल ने दिल्ली में किन मंत्रियों से मुलाकात कर क्या कहा
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बहुत ही सहज और विकास के प्रति संवेदनशील व्यक्ति हैं. झारखंड में उनकी सक्रियता देखने को मिल रही है. हर छोटे बड़े कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंचने का प्रयास करते हैं. कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में राज्यपाल का दौरा हो चुका है.
झारखंड के राज्यपाल ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. झारखंड में शिक्षा के विकास के संबंध में उन्होंने चर्चा की है. राज्यपाल चाहते हैं कि झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शुमार हो. इस राज्य में वैसे तो पहले से ही कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हैं, लेकिन राज्यपाल की इच्छा यह भी है कि और भी बड़े-बड़े संस्थान यहां खुलना चाहिए. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को और सुविधा मिलने की जरूरत है.
आज ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने केंद्रीय शहरी विकास और आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड में विकास से जुड़ी योजनाओं के संबंध में चर्चा हुई.
4+