मंईयां सम्मान योजना : भौतिक सत्यापन में बोकारो से मिले 11200 डुप्लीकेट आवेदन, तो किसी ने किया 95 बार आवेदन

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना में हुई गड़बड़ी का ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड स्तर पर और शहरी क्षेत्रों के लिए अंचल कार्यालय स्तर पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जांच के दौरान बड़े पैमाने पर अजब-गजब खुलासे हो रहे हैं. सत्यापन के दौरान पता चला कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बोकारो जिले में कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन पाए गए हैं. इन आवेदनों का आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से पुनः भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. इसके बाद संबंधित लोगों की पहचान कर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
यही नहीं योजना का लाभ लेने के लिए प्रज्ञा केंद्र से एक ही नाम से 95 बार आवेदन किया गया है. कई ऐसी भी महिलाएं है जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ-साथ मंईयां सम्मान योजना का भी लाभ ले रहीं है. कई लाभुक ऐसे भी मिले हैं जो एक से अधिक जिलों में फॉर्म भरकर योजना की राशि उठा रहें हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है जो इस योजना का लाभ लेने के योग्य नहीं हैं. ऐसी स्थिति में अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाने और योग्य लाभुकों का नाम जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
उपायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन के क्रम में विभिन्न प्रखंडों से एक ही बैंक खाता संख्या दर्ज कर अलग-अलग नामों से कुल 95 आवेदन किये गये हैं. इसमें चास प्रखंड के चास नगर निगम क्षेत्र से 67 तथा गोमिया प्रखंड से 28 आवेदन किये गये हैं. उपायुक्त ने संबंधित खाताधारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
4+