टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल तरीके से वाराणसी में गंगा विलास क्रूज और 5 स्टार टेंट सिटी का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी हिलाते ही गंगा विलास क्रूज यात्रा की शुरुआत हो गयी. इस दौरान यह क्रूज 3200 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जायेगी.
गंगा सिर्फ एक जलधारा नहीं हमारी तप तपस्या का गवाह
अपने उद्घाटन संबोधन प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा सिर्फ एक जलधारा नहीं होकर भारत की तप और तपस्या का गवाह भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि गंगा के किनारे पर ही विकास की गंगा नहीं बही, यह इलाका पिछड़ता चला गया. इसी औद्धौगिक सूखा के कारण इस इलाके में पलायन की समस्या बनी रही, गंगा किनारे बसने वाले युवा रोजगार की तलाश में महानगरों की दौड़ लगाते रहे. नमामि गंगे से गंगा के बसने वाले हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन की समस्या दूर होगी.
जहां-जहां से क्रूज गुजरेगा विकास की गतिविधियां बढ़ेगी
पीम मोदी ने कहा कि जहां-जहां से क्रूज गुजरेगा, वहां-वहां विकास की गतिविधियां बढ़ेगी. हम लंबी रिवर क्रूज के साथ ही छोटे-छोटे क्रूज पर भी काम करेंगे. नदी जल मार्ग भारत की नयी ताकत बन कर सामने आयेगी. यह पूरे देश के लिए एक मॉडल होगा.
बनारस का हर रंग टेंट सिटी में देखने को मिलेगा
नयी टेंट सिटी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बनारस का हर रंग टेंट सिटी में देखने को मिलेगा. इस दशक के अंत तक यहां के लोगों को आधुनिक संरचना देखने को मिलने लगेगा. पीएम ने कहा कि 2014 के पहले देश में वॉटर-वे का उपयोग नाममात्र का होता था. जबकि सच्चाई यह है कि हमारे देश में जलमार्ग का इतिहास बहुत ही पुराना है. हम सदियों से जलमार्ग का उपयोग करते आये हैं, पीएम ने कहा कि आज देश के 24 राज्यों के 111 जलमार्गों पर काम हो रहा है. जल्द ही ये सभी योजनाएं जमीन पर उतरेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने कहा कि गंगा विलास रिवर क्रूज से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पछ्चिम बंगला के साथ ही आसाम में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के नये अवसर सामने आयेंगे.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+