पटना(PATNA): पीएम मोदी ने आज वर्चुकल तरीके से वाराणसी में गंगा विलास क्रूज का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी के द्वारा हरी झंडी मिलते ही यह क्रूज 3200 किलोमीटर की लंबी दूरी का सफर पर निकल चुकी है. वाराणसी से चलकर यह क्रूज असम के डिब्रूगढ़ तक जायेगी. फाइव स्टार की सुविधाओं से लैस यह क्रूज 17 जनवरी को पटना और 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचेगी. इसी क्रम में यह बक्सर, मुंगेर सहित बिहार झारखंड के कई शहरों से गुजरेगी.
पटना से डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दिखलाई हरी झंडी
यहां यह भी बता दें कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में पटना से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हरी झंडी दिखाई, जबकि बाढ़ के उमाघाट पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा भी हरी झंडी दिखलायी गयी.
23 को साहिबगंज पहुंचेगी क्रूज
बतलाया जा रहा है कि गंगा विलास क्रूज साहिबगंज पहुंचेगी और यहां पर्यटर रात्रि विश्राम करेंगे. यहां क्रूज पर सवार पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
जाने क्रूज की खासियत और किराया
यहां यह भी बता दें कि इस क्रूज की लम्बाई करीबन 62 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर की है. इसमें तीन डेक है और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स. इसमें 60 हजार लीटर का वाटर टैंक भी है. जबकि क्रूज की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है. डाउन स्ट्रीम में इसकी रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बड़ी बात यह है कि इस क्रूज पर ना सिर्फ देश के पर्यटक सवार है, बल्कि देश विदेश के पर्यटक भी इसका आनन्द ले रहे हैं. वाराणसी से डिब्रूगढ़ की 3200 किलोमीटर की दूरी यह करीबन 51 दिन में पूरी करेगी. जबकि इसका किराया 19 लाख रुपये और सुइट का किराया 38 लाख होगा.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+