टीएनपी डेस्क(TNP DESK): G 20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया तैयार है. बाली में यह शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना हो रहे हैं.
इंडोनेशिया भारत को जी 20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेवारी सौंपेगा
जी 20 विकसित और विकासशील देशों का एक ऐसा समूह है जिसका अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 75 प्रतिशत की भागीदारी है. दुनिया दो तिहाई आबादी इन समूह देशों में रहती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस समूह का बड़ा महत्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण है. इंडोनेशिया भारत को जी 20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेवारी सौंपेगा. यह भारत के लिए एक गौरव का विषय है. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा,जर्मनी, मेक्सिको, सऊदी अरब, अमेरिका रूस समेत 19 देश और यूरोपियन यूनियन सदस्य हैं.
इन विषयों पर होगी चर्चा
इस शिखर सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य समस्या ,ऊर्जा संरक्षण, डिजिटल फैसिलिटी, क्लाइमेट चेंज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. जी 20 का अगला शिखर सम्मेलन भारत में होने जा रहा है. उल्लेखनीय है की इंडोनेशिया इस शिखर सम्मेलन के दौरान भारत को इसकी अध्यक्षता की जिम्मेवारी सौंपेगा. 1 दिसंबर 2022 से भारत इसका अध्यक्ष होगा. यह 17वां शिखर सम्मेलन हो रहा है. तीन दिवसीय इंडोनेशिया दौरा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे.
4+