पटना(PATNA): रोहिणी अचार्य लालू प्रसाद यादव की बेटी अपने पिता को जीवन दान देंगी. लालू प्रसाद यादव की किडनी खराब होने की वजह से उनकी तबीयत इन दिनों ठीक-ठाक नहीं चल रही है. हाल के दिनों में ही लालू यादव सिंगापुर से जांच करा कर वापस आए हैं. इसके बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव सिंगापुर जाएंगे, जहां उनकी बेटी रोहिणी उन्हे किडनी डोनेट करेंगी. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर दी. उन्होंने कहा कि उनकी दीदी रोहिणी आचार्य का किडनी लालू प्रसाद यादव से मैच कर गई है और वह उत्सुक भी है कि वह पिता को अपना किडनी देंगी.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा है. नियुक्ति पत्र को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे हैं सवाल को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जब वह सरकार में थे तो सिर्फ जुमलेबाजी करते थे. उन्हें रोजगार देने से कोई मतलब नहीं था. अब जब महागठबंधन की सरकार बनी है और लगातार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं तो वह सवाल खड़ा कर रहे हैं. लेकिन, उनका काम है सवाल खड़ा करना, हमारा काम है काम करते रहना. हम युवाओं के बीच उनका काम करेंगे. तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अब तक कितना रोजगार दिए हैं उस पर उन्हें बोलना चाहिए.
4+