पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने संसद में उठाया चियांकी एयरपोर्ट का मामला, एयरपोर्ट के विस्तार व विमान सेवा शुरू करने की मांग

पलामू (PALAMU) : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में चियांकी एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने भारत सरकार से चियांकी एयरपोर्ट का विस्तार करने और विमान सेवा शुरू करने की मांग की. पलामू सांसद ने संसद में कहा कि चियांकी एयरपोर्ट को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत उड़ान योजना में शामिल किया गया है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण विमान सेवा शुरू नहीं हो पा रही है.
सांसद ने कहा कि डालटनगंज से रांची-कोलकाता रांची-डालटनगंज और डालटनगंज-पटना-वाराणसी-पटना-डालटनगंज उड़ान के लिए भी निविदा जारी की गई थी और चियांकी एयरपोर्ट की सीमा भी सुरक्षित है. राज्य सरकार इस दिशा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण पलामू और आसपास के जिलों के निवासियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है. अगर डालटनगंज से रांची-कोलकाता-रांची-डालटनगंज और डालटनगंज-पटना-वाराणसी-पटना-डालटनगंज के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो इस क्षेत्र के औद्योगिकीकरण में काफी मदद मिलेगी.
लोकसभा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय डालटनगंज से रांची पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. हवाई सेवा शुरू होने से पलामू के लोग डेढ़ घंटे में रांची पहुंच जाएंगे. लोकसभा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से पलामू के चियांकी एयरपोर्ट से जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है.
4+