लैंड स्कैम मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत 9 आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, PMLA कोर्ट ने आरोप किया गठित

रांची (RANCHI) : चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत 9 लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पीएमएलए की विशेष अदालत ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. अब उनके खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत ट्रायल चलेगा. सभी आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए की धारा 3 और 4 के तहत ट्रायल चलेगा. इससे पहले अदालत सभी आरोपियों की ओर से दाखिल डिस्चार्ज को खारिज कर चुकी है. बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल स्थित चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े इस मामले में ईडी ने रांची की पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. उक्त आरोपियों में से कुछ को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
4+