टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई है. लेकिन हाल के दिनों में चीन से आ रही खबर ना सिर्फ चीन के लिए सबब लेने वाली बात है बल्कि पूरी दुनिया को एक बार सचेत होने की जरुरत है. दरअसल, चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और वहां के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में चीन में कई पाबंदियां लागू कर दी गई है.
जीरो कोविड पॉलिसी लागू
बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बाद चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी गई है. इसके तहत सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा कई जगहों से लॉकडाउन की खबरें सामने आ रही है, लोगों को क्वारींटीन किया जा रहा है, लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और सामूहिक कोरोना जांच किए जा रहे हैं. इससे लोगों में काफी गुस्सा भी है. इसके अवाला होटल, मॉल और कई बड़े ऑफिस को बंद कर दिए गए हैं.
24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा केस
राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक चीन में बुधवार को 31454 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 20 नवंबर को 26,824 मामले में सामने आए थे. आपको बता दें कि चीन में ऐसे हालात तब बने हुए हैं जब वहां कि 92 फीसदी जनता कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी है. ऐसे में बढ़ते मामले ना सिर्फ चीन के लिए डरावने हैं बल्कि पूरी दुनिया को इससे कुछ सबक लेने की जरुरत है.
स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
दरअसल, चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के शहरी इलाकों के ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा लोगों को घर में रहने का आग्रह किया गया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो अगर हालात जल्द नहीं सुधरते हैं तो कई और स्कूलों को बंद किया जायेगा और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जायेगी.
फैक्ट्री और कारखाने बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ना सिर्फ स्कूल और होटल बंद हुए है बल्कि इसका फर्क वहां के फैक्ट्री और कारखानों में भी पड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार कई बड़े फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है. इससे चीन में आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. वहीं, लोगों में रोजगार के दिक्कत भी पैदा हो रहे हैं.
4+