रांची(RANCHI): राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. बता दें कि बुधवार को दो जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से मृतकों के क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है. पहली हत्या बरियातू थाना क्षेत्र में धवन कुमार राम की हुई और दूसरी हत्या नगड़ी थाना क्षेत्र में सूरज महली की. वहीं, हत्या के अगले दिन यानी गुरुवार को दोनों हत्याओं के विरोध में स्थानीय लोगों सुबह से ही एदलहातू के सभी गली मोहल्लों का रास्ता बंद कर दिया है. जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी पुलिस ने दिया है.
इटकी पुलिस ने शव किया था बरामद
वहीं, दूसरी ओर नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा में सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को कटहल मोड़ जाम कर दिया. लोग कारोबारियों की लगातार हो रही हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वहीं, नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश पप्पू जाम स्थल पहुंचे हैं और ग्रामीणों से बात कर रहे हैं. बता दें कि सूरज महली की गोली मारकर हत्या की गई थी. जिनका शव इटकी थाना क्षेत्र के तुरगुडु गांव के लदा नदी से इटकी पुलिस ने बरामद किया था.
निर्माणधीन मकान में हुई हत्या !
बता दें कि कारोबारी सूरज के सिर पर गोली मारी गई थी. परिजनों ने बताया था कि सूरज की हत्या दलादल्ली चाय बागान स्थित निर्माणाधीन मकान में की गई है. वहां खून के धब्बे और शराब के बोतल भी मिले थे. वहीं, सूरज की स्कूटी मेराल बस्ती में मिली थी. स्कूटी में भी खून के धब्बे लगे थे. पुलिस को घटनास्थल से दो पिस्टल भी मिला था. परिजनों ने बताया कि एक जमीन कारोबारी के साथ मिलकर सूरज काम करता था और उसी का गाड़ी चलाता था.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+