टीएनपी डेस्क(TNP DESK): न्यूजीलैंड दौरे के बीच ही बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को वापस सौंप दी गई है. बता दें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश में तीन वनडे मुकाबले और दो टेस्ट मैच खेलनी है. लेकिन फिलहाल जो ऐलान किया गया है वो सिर्फ वनडे के लिए है. वनडे में रोहित के साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिए गए केएल राहुल और विराट कोहली की भी वापसी हुई है.
जडेजा अभी भी चोटिल
बता दें कि चर्चाएं तेज थी कि क्या जडेजा फिट है या नहीं, लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही ये साफ हो गया कि फिलहाल जडेजा पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. इसलिए उनका चयन नहीं हो पाया है. जडेजा विश् कप से पहले से ही चोटिल हैं और फिलहाल वापसी के लिए पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
दो नए खिलाड़ी को मौका
दरअसल, जडेजा की चोट की वजह से टीम के पास ऑल राउंडर की कमी थी. वहीं, हार्दिक को भी वनडे में नहीं रखा गया है और यश दयाल भी चोटिल हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स ने दो नए खिलाड़ी को मौका दिया. सेलेक्शन कमेटी ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑल राउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है.
आखिरी बार धोनी की कप्तानी में गई बांग्लादेश दौरे पर टीम
बदा दें कि भारतीय टीम सात साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. इससे पहले भारतीय टीम 2015 में बांग्लादेश गई थी. उस वक्त टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी की हाथों में थी. हालांकि, उस दौरे में टीम इंडिया को वनडे मसीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, टेस्ट सीरीज ड्रा रहा था. इस बार भारतीय फैंस को टीम से काफी उम्मीद है.
भारतीय टीम इस प्रकार (केवल वनडे के लिए)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
4+