पटना(PATNA): बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन है. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष दल के विधायकों ने वक्फ बिल के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. इस दौरान सदन के अंदर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. वेल में पोस्टर लेकर विधायक पहुंच गए और 'नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो' का नारा लगाते हुए विधेयक वापस लेने की मांग करने लगे.
विपक्ष का कहना है कि सरकार संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. हम लोग सदन से लेकर संसद तक इस पूरे मामले को ले कर जाएंगे.
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्षी दल के विधायकों को वार्निंग दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि सदस्य टेबल गिराते हैं तो हम कार्रवाई करेंगे. वहीं, विपक्ष के हंगामा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
4+