हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पथराव के बाद झंडा चौक पर पुलिस तैनात है. मंगलवार की रात हुई पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण है. अब उपद्रवियों पर केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है. ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. वहीं कल के घटना के बाद नगर निगम की ओर से पत्थर उठाए गए है. मामले को लेकर एसपी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में भी विधायक तख्तियां लेकर गेट के पास हंगामा कर रहे हैं.
पुलिस को करने पड़े हवाई फायरिंग, छोड़े गए थे आंसू गैस के गोले
बताते चलें कि हजारीबाग शहर में रामनवमी के अवसर पर मंगला जुलूस के दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. मंगलवार की रात जुलूस झंडा चौक मस्जिद गली मोड़ के पास था. जुलूस में शामिल कुछ लोग लाठी-डंडे से करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके बाद पथराव शुरू हो गया. जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि मंगला जुलूस पर पथराव किया गया. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ होने लगी. हंगामे के कारण ईद का बाजार भी बंद हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.
बताया जाता है कि पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की. रात करीब 10:45 बजे दंगा शुरू होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पथराव के बाद बुधवा की सुबह 11 बजे तक दुकानें नहीं खुली है.
4+