पटना(PATNA): बिहार विधानमंडल का बजट सत्र अब अंतिम दौर में है. 28 मार्च तक बजट सत्र चलना था. लेकिन सरकार ने सदन की कार्यवाही एक दिन घटा दी है. जिससे 28 की जगह अब 27 मार्च तक ही विधानसभा का सत्र चलेगा. शुक्रवार को आयोजित बिहार विधानसभा की बैठक नहीं करने का फैसला लिया गया. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में यह प्रस्ताव लाया. सदन में बहुमत के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इस तरह से शुक्रवार को सभा की कार्यवाही नहीं होगी. 27 तारीख को ही विधानमंडल की कार्यवाही खत्म हो जाएगी.
वहीं, बिहार विधानसभा में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की वैसे ही विपक्षी सदस्य अपनी बात कहना चाह रहे थे. ऐसे में विपक्ष की बातों को बीच में ही रोकते हुए स्पीकर ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं है पहले मेरी बात सुन लीजिए. लेकिन स्पीकर की बातों को नजरअंदाज करते हुए विपक्ष हंगामा करने लगे. जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
4+