टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जहां अडाणी समूह के शेयरों में 70 फीसदी तक की गिरावट देखी गयी है, वहीं इस आपदा में भी अवसर की तलाश करते कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने का अपना इरादा साफ कर दिया है, और इसकी शुरुआत हुई है कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर 'हम अडाणी के हैं कौन', की सीरीज के साथ. जी हां, 'हम अडाणी के हैं कौन' कोई टीवी पर आने वाली धारावाहिक नहीं होगी. बल्कि यह अडाणी के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी से पूछा जाने वाला प्रति दिन तीन प्रश्नों की एक प्रश्नावली सीरीज होगी.
खतरनाक है प्रधानमंत्री की चुप्पी
इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि अडाणी के प्रति पीएम मोदी की मेहरबानी का नतीजा आज हमारे सामने हैं. आम जनता के करोड़ों रुपये दांव पर लगे हुए हैं, उनकी गाढ़ी कमाई डूब रही है. लेकिन इस विषम परिस्थिति में हर मुद्दे पर बयान देने वाले प्रधानमंत्री चुप्प हैं, यह चुप्पी देश के लिए घातक है. कांग्रेस इस कठिन परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है, लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर उनका राय जानना चाहती है.
प्रधानमंत्री की चुप्पी को तोड़ने के लिए लायी जा रही है 'हम अडाणी के हैं कौन' सीरीज
जयराम रमेश ने कहा कि यह 'हम अडाणी हैं कौन' सीरीज प्रधानमंत्री की इसी चुप्पी को तोड़ने के लिए लायी जा रही है. हम इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से प्रति दिन तीन सवाल करेंगे, आखिर किस गुनाह की सजा देश की जनता को दी जा रही है, आखिर क्यों संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करवाने की हमारी मांग नहीं मानी जा रही.
जयराम रमेश का प्रधानमंत्री से चुप्पी तोड़ने की अपील
जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर ट्विट करते हुए लिखा कि ‘The eloquent silence of the PM on the Adani MahaMegaScam has forced us to start a series, HAHK-Hum Adanike Hain Kaun. We will be posing 3 question to the PM daily beginning today. Here are the first three. Chuppi Todiye Pradhan Mantriji”
24 जनवरी को हिंडेनबर्ग ने जारी किया था अपनी रिपोर्ट
यहां बता दें कि अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अपने प्रकाशित रिपोर्ट में यह दावा किया था कि अडानी समूह ने स्टॉक का कर धोखाधड़ी किया है. इसके साथ ही हिंडेनबर्ग के द्वारा कंपनी पर और भी कई आरोप लगाये गये थें. जिसके बाद अडाणी समूह की शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+