अगर आपके बच्चे को भी लग गई है किसी की बुरी नजर, तो आजमाएं ये टोटके, मिनटों में उतर जायेगी नजर

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे देश में टोना-टोटके को काफी ज्यादा अहमियत दी जाती है भले ही आज हमारा देश चांद पर पहुंच चुका है, लेकिन फिर भी हमारे देश में नानी दादी नजर लगने की बात कहती थी और आज भी लोग इसको मानते हैं. खासकर बच्चों के ऊपर नजर लगने की बात कहीं जाती है. कहा जाता है कि अगर बच्चों पर किसी की बुरी नजर पड़ जाए तो हंसता खेलता बच्चा अचानक से रोने लग जाता है.फिर ना दूध पीता है और ना ही खाता है और पूरे परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं.
इन टोटकों से मिनटो में उतर जायेगी नजर
वहीं नजर लगने की बात सदियों से चली आ रही है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी इन उपायों से अंजान होती जा रही है. क्या आप जानते हैं कि हमारी दादी नानी की आसान घरेलू उपाय बुरी नजर के असर से कैसे पलभर में खत्म कर देती थी तो चलिए जानते हैं इन चमत्कारिक टोटकों के बारे में जो बच्चों को बुरी नज़र से बचाता है.
इस टोटका से बच्चा रोना कर देता है बंद
यदि आपके भी घर में कोई बच्चा बिना किसी बीमारी या दर्द के अचानक से रोने लगे और खाना पीना छोड़ दे तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि उसको किसी की बुरी नजर लग गई है. अगर ऐसा है तो आपको सबसे पहले बच्चों को नजर से बचाने के लिए 7 या 11 लाल मिर्च,उसको थोड़ा सा नमक और राई के कुछ दाने लेना है.वहीं इसको बच्चे के ऊपर घड़ी की दिशा में घुमाना है. इसके बाद इन सभी को आग में जला देना है. ऐसे करने से 1 मिनट में ही बच्चे की बुरी नजर उतर जाती है और बच्चा रोना बंद कर देता है और खाना पीना भी शुरू कर देता है.
चप्पल से उतारे नजर
वहीं दूसरा टोटका यह है कि अगर बच्चा बुरी नजर की वजह से परेशान है तो सरसों के तेल में रुई की बाती को बच्चे के ऊपर 7 से 11 बार घुमाएं, और जलाकर रुई को चप्पल से पिटाई करें यह तरीका नजर का असर तुरंत कम कर देता है.
इस टोटके से नजर उतर जाती है
वहीं आपके बच्चों को नजर से बचाने के लिए झाड़ू भी काफी कामगार साबित होता है. शनिवार के दिन बच्चे के ऊपर से झाड़ू को सात बार उल्टी दिशा में घुमाना है यह नजर के असर को खत्म कर देता है.
इस टोटके को जरुर अपनाएं
वहीं नजर से बचाने के लिए बच्चे की बाए पैरों की चप्पल को लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार उल्टी दिशा में घुमाना है. इसके बाद चप्पल को बाहर रख देंगे.इससे काफी जल्दी छुटकारा मिलता है.
नोट: दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
4+