BREAKING:अचानक धू -धूकर जलने लगी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ की गाड़ी, मची अफरा-तफरी

कटिहार(KATIHAR):बिहार के कटिहार में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया, दरअसल सर्व शिक्षा अभियान के कटिहार DPO रवींद्र कुमार के स्कार्पियो में अचानक आग लग गई. डीपीओ की स्कॉर्पियो कार्यालय के समीप लगी थी. ये कार्यालय रिहाइसी इलाके मे पड़ता हैं आनन फानन मे लोगो मे आगलगी से अफरा तफरी मच गयी.
मची अफरा-तफरी
गनीमत ये रही को दमकल की टीम समय पर पहुंची और आग लगी स्कार्पियो पर काबू पा लिया. इस दौरान लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगो ने बताया कि गाड़ी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रविंद्र कुमार की है. भीषण गर्मी मे धूप मे खड़ी इस स्कार्पियो में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया हैं.
4+