हर महीने रिचार्ज करना पड़ रहा महंगा तो बीएसएनएल के इन प्लांस को करें चेक, सस्ते में पूरे सालभर की हो जाएगी छुट्टी

टीएनपी डेस्क: हर महीने रिचार्ज के झंझट से हर किसी को मुक्ति चाहिए. लेकिन लंबी वैलिडीटी के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में हर कोई ऐसे सस्ते प्लांस की तलाश में रहता है, जिसमें वैलिडिटी लंबी मिले ताकि हर महीने रिचार्ज की टेंशन पालनी न पड़े. हालांकि, अगर आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं तो फिर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि, बीएसएनएल यूजर के पॉकेट पर इन महंगे-महंगे रिचार्ज प्लांस का कोई असर नहीं होने वाला है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को कई ऐसे प्लांस ऑफर कर रही है जो लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ यूजर्स के लिए किफायती भी हो. ऐसे में अगर आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं तो फिर आज हमको बीएसएनएल के कुछ ऐसे ही प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बजट में भी फिट बैठेगा और फायदा भी देगा.
797 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 300 दिनों वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. यानी के इस प्लान से यूजर्स को 10 महीनों तक के लिए रिचार्ज की छुट्टी हो जाएगी. इस प्लान की कीमत सिर्फ 797 रुपये है. लेकिन ये प्लान उनके लिए ही बेस्ट है जो दो नंबर का इस्तेमाल करते हैं या फिर जिन्हें अपने नंबर को बस एक्टिव रखना है. क्योंकि, इस प्लान में यूजर को आउटगोइंग कॉल (Outgoing Call) की सुविधा शुरुआत के सिर्फ 60 दिनों के लिए ही मिलेगी. साथ ही इन 60 दिनों में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ यूजर्स को 120GB डेटा (रोजाना 2GB) और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी.
लेकिन 60 दिनों के बाद आउटगोइंग कॉल की सुविधा के साथ-साथ डेटा और फ्री SMS सेवाएं भी बंद हो जाएगी. लेकिन आपका नंबर 10 महीनों के लिए एक्टिव रहेगा.
1,198 रुपए वाला बीएसएनएल प्लान
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को पूरे साल यानी 12 महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान भी ऑफर कर रहा है. जिससे की यूजर्स को साल में बस एक बार ही रिचार्ज करना पड़ेगा. इस प्लान की कीमत सिर्फ 1,198 रुपये वाला है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को हर महीने बस 300 मिनट कॉलिंग, 3GB डेटा और 30 SMS के फायदे ही मिलेंगे. ये प्लान उन यूजर्स के लिए कामगार है, जिन्हें डेटा और कॉलिंग की ज्यादा जरूरत नहीं है और उन्हें बस अपने नंबर को एक्टिव रखना है.
1499 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो होगी लेकिन डेटा सिर्फ 24GB ही मिलेगा. ऐसे में अगर आपको सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करना है तो फिर ये प्लान आपके लिए बढ़िया है.
1515 रुपये वाला प्लान
अगर आपको कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी फायदा चाहिए तो फिर आपके लिए बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला प्लान सही रहेगा. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिन यानी की 12 महीने की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ 720GB डेटा (रोजाना 2GB) और हर दिन 100 SMS भी यूजर्स को मिलेंगे.
1,999 रुपये वाला प्लान
अगर आपको अधिक डेटा का फायदा चाहिए तो फिर आपके लिए बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान बढ़िया रहेगा. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिन यानी की 12 महीने की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ 600GB डेटा और हर दिन 100 SMS भी यूजर्स को मिलेगा. खास बात तो ये है की ये 600GB डेटा आपको एक साथ ही मिल जाएगा, जिसे आप अपने हिसाब से जितना और जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं.
4+