अब अनचाहे कॉल्स से मिलेगी राहत, Truecaller ने भारत में लॉन्च की मुफ्त वॉइसमेल सेवा


TNP DESK- अनचाहे और स्पैम कॉल्स से परेशान यूज़र्स के लिए Truecaller ने एक बड़ी राहत देने वाला फीचर लॉन्च किया है. कॉलर आइडेंटिफिकेशन और स्पैम ब्लॉकिंग के लिए मशहूर Truecaller ने अब भारत में मुफ्त वॉइसमेल सेवा शुरू कर दी है. इस नए फीचर का मकसद यूज़र्स को बेवजह कॉल्स से बचाना और जरूरी मैसेज को सुरक्षित तरीके से सुनने की सुविधा देना है.
कैसे काम करेगा नया वॉइसमेल फीचर?
Truecaller का यह वॉइसमेल फीचर तब एक्टिव होगा जब यूज़र कॉल रिसीव नहीं कर पाएगा या कॉल को रिजेक्ट करेगा. ऐसे में कॉल करने वाला व्यक्ति वॉइस मैसेज छोड़ सकता है, जिसे यूज़र बाद में सुन सकता है. खास बात यह है कि यूज़र को अपना मोबाइल नंबर बंद या स्विच ऑफ रखने की जरूरत नहीं होगी.
स्पैम कॉल्स से मिलेगी राहत
इस फीचर की मदद से यूज़र अनजान या संदिग्ध कॉल्स को सीधे रिसीव करने से बच सकते हैं. अगर कॉल जरूरी हुई तो कॉल करने वाला वॉइसमेल छोड़ सकता है, जिससे यूज़र तय कर सकता है कि वापस कॉल करना है या नहीं.
पूरी तरह मुफ्त सेवा
Truecaller ने साफ किया है कि यह वॉइसमेल सेवा भारतीय यूज़र्स के लिए पूरी तरह मुफ्त होगी. इसे Truecaller ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में इस्तेमाल किया जा सकता है.
यूज़र्स के लिए क्यों है खास?
अनचाहे कॉल्स से राहत
जरूरी मैसेज मिस होने का डर खत्म
बिना नेटवर्क या फोन स्विच ऑफ किए सुविधा
4+