टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वायरल वीडियो देखने को मिलते है जिसमे जानवरो के वीडियो को देखना लोग काफी ज्यादा पसंद करते है.इन दिनो एक बिल्ली का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर लोग लोटपोट हो रहे है.जो शिकार हाथ से छूट जाने के बाद ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकलते हुए दिख रही है.
काफ़ी मज़ेदार है बिल्ली का रिएक्शन
आप वीडियो में देखेंगे कि बिल्ली कैसे एक कबूतर को अपने मुंह में दबाए मजे से आ रही है. उसकी आंखों में वही चमक देखने को मिलती है, जो शिकार के बाद किसी शिकारी की आंख में दिखती है. फिर वो जैसे ही वो एक कार के पास पहुंचती है, तो पूरा माहौल ही बदल जाता है. कार वाला अचानक ही हॉर्न बजा देता है, जिससे बिल्ली डर जाती है और उसके मुंह से उसका शिकार छिन जाता है. अब शिकार हाथ से निकलते ही बिल्ली पूरी तरह भड़क जाती है. वो अपनी झुंझलाहट और गुस्सा कार वाले पर निकाल देती है. उसका ये रिएक्शन इतना मजेदार होता है कि यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.
वीडियो पर लोग कर रहे है भर भरकर कमेंट
वीडियो को एक्स पर @Shreya_Tonk नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है "भलाई का तो जमाना ही नहीं है".15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 15 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.इसके साथ ही लाइक , शेयर और कमेंट भी किया है.एक यूजर ने लिखा है, ‘आपकी भलाई करने के कारण बिल्ली आपसे नाराज हो गई, क्योंकि आपने उसके मुंह से उसका निवाला ही छीन लिया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मौका मिलते ही अपनी असलियत दिखाना ही तो समझदारी है, क्योंकि मौका बहुत मुश्किल से मिलता है’.
4+