पटना(PATNA):सरकारी अधिकारी का पद छोड़कर विधायक बने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक गौतम कृष्ण का एक बयान इन दिनों चर्चा में है.जब उनसे यह सवाल किया गया कि चप्पल वाले विधायक लिखे जाने के बावजूद वे हवाई जहाज से क्यों यात्रा कर रहे हैं, तो उन्होंने बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया.विधायक गौतम कृष्ण ने कहा आप ही बता दीजिए, क्या मैं दिल्ली पैदल चला जाऊं या ऑटो से जाऊं?
हवाई जहाज में बैठने के सवाल पर भड़के चप्पल वाले विधायक
जब उनसे कहा गया कि वे ट्रेन से भी यात्रा कर सकते है, तो उन्होंने समय की कमी का हवाला देते हुए कहा इस समय काम करके आना है समय की कमी है. इसलिए हवाई जहाज से जाना पड़ता है.उन्होंने आगे मीडिया से कहा कि आप लोग भी समय की कमी कीजिए और हवाई जहाज में चढ़िए.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
विधायक के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.समर्थक इसे उनके कामकाजी अंदाज़ से जोड़कर देख रहे है, जबकि विपक्ष इसे सादगी और कथनी-करनी के विरोधाभास के रूप में पेश कर रहा है.फिलहाल, विधायक गौतम कृष्ण का यह बयान सोशल और राजनीतिक मंचों पर सुर्खियों में बना हुआ है.
4+