TNP DESK: पटना में आज पूरे दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं ने हंगामा किया. जिसको लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थी और छात्र संगठन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया था. साथ ही खान सर को पटना पुलिस ने पहले हिरासत में लिया, फिर उन्हें छोड़ दिया गया. गर्दनीबाग धरनास्थल से हिरासत में खान सर लिए गए थे. गर्दनीबाग थाना की पुलिस उनको ऑफिस ले जाकर छोड़ दी है.
बीपीएससी ने जारी किया प्रेस नोट
इसी बीच बीपीएससी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि 70 वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू हो रहा है. यह कोचिंग संचालकों की ओर से फैलाया गया भ्रम था. हालांकि अभ्यर्थी अभी भी परीक्षा का डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा जिनकी राजनीति से रिटायर होने की उम्र है, वो पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियाँ चलवा रहे है. नीतीश-बीजेपी सरकार द्वारा अभ्यर्थियों पर जो बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया है असहनीय एवं निंदनीय है. उन्होंने कहा छात्र पढ़ेंगे भी, सिस्टम से भी लड़ेंगे, नौकरी के लिए सत्ता से भी भिड़ेंगे, सरकार की लाठी भी खायेंगे और वोट भी देंगे. पेपरलीक गिरोह तथा कोचिंग माफिया के इशारे पर BPSC कार्य कर रहा है. अगर सरकार की माफिया से सांठ-गांठ नहीं है तो छात्रों की वाजिब माँगे स्वीकार करने में सरकार को क्या परेशानी है?
पप्पू यादव ने क्या कहा
पटना बीपीएससी कार्यालय के बाहर मांगू को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज के बाद छात्र गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सांसद पप्पू यादव छात्रों से मिलने पहुंचे. पप्पू यादव के साथ कई समर्थक भी थे. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने छात्रों से बात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों की जो मांग है आयोग को मनाना चाहिए. बीपीएससी द्वारा नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र जो बात कह रहे हैं उसे पर आयोग को विचार करना चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब छात्रों का एग्जाम समय पर हो तो एक माह के अंदर आयोग को रिजल्ट प्रकाशित कर देना चाहिए. साथ ही एक महीने के अंदर उनको जॉइनिंग भी करनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो कई सारी गड़बड़ी सामने आने लगती है. जिससे छात्र परेशान होते हैं. आज छात्र जब अपनी मांग को लेकर सड़क पर है पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज की गई जो गलत है. छात्रों की मांग को आयोग विचार करें और उनकी मांगों को पूरा करें हमारा समर्थन इन छात्रों के साथ है.
4+