टीएनपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एन आई की रिपोर्ट के मुताबिक एक वाटर टैंकर और बस की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं 19 लोग इस हादसे में घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख- पुकार मच गई. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हादसे का वीडियो
#WATCH | Kannauj, Uttar Pradesh: Six people died and 14 were injured after a double-decker bus collided with a water tanker on the Lucknow-Agra Expressway. pic.twitter.com/DN05CRcWjc
— ANI (@ANI) December 6, 2024
देखिए कन्नौज एसपी ने क्या कहा
#UPDATE | Kannauj: SP Amit Kumar says, "8 people have died and 19 were injured in the bus-water tanker collision on the Lucknow-Agra Expressway. All the injured are undergoing treatment at the Saifai Medical College ..." pic.twitter.com/rAlaFJbDzA
— ANI (@ANI) December 6, 2024
इस पूरी घटना को लेकर कन्नौज एसपी ने कहा कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वॉटर टैंकर के बीच टक्कर हो गई. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है
4+