टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार ठंड बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है. वहीं मौसम विभाग की माने तो राज्य में पश्चिम की ओर से आ रही हवा अपने साथ नमी और हिमालय की ठंडक लेकर आ रही है, जिसकी वजह से झारखंड में लगातार लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है. खास तौर पर सुबह के समय लोगों को ठंड से परेशानी हो रही है, क्योंकि इस समय ठंड का प्रचंड रुप से देखने को मिल रहा है.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.
आज राजधानी रांची के इन ईलाकों में पड़ेगी जबरजस्त ठंड
वहीं आज यानि शनिवार के मौसम की बात करें, तो आज राजधानी रांची के कांके और धूर्वा में जबरदस्त ठंड देखने को मिलेगी, क्योंकि ये खाली मैदान का क्षेत्र है इसलिए यहां शहर के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है.वहीं दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन फिर शाम होते ही ठंडी हवाएं कनकनी बढ़ायेगी.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात करें, तो सुबह के समय काफी धूंध देखने को मिली, वहीं दोपहर के समय लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवा की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हुआ.वहीं पिछले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी देखी गई है.
4+