टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ तौर पर कहा है कि वे वोट के लिए मक्खन लगाने वाले नहीं हैं. जिन्हें उनका काम अच्छा लगता है वे वोट दें. नहीं अच्छा लगे तो वोट नहीं दें. नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि वे वोट के लिए आम राजनेताओं की तरह नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन ,जल संरक्षण और बंजर भूमि के सही इस्तेमाल से क्षेत्र का विकास संभव है. हम इस दिशा में अच्छी तरह से काम कर रहे हैं.लोगों को यह पसंद आना चाहिए, नहीं आता है तो कोई बात नहीं. उनकी जगह दूसरे को चुन सकते हैं.
राजनीति पैसे कमाने का धंधा नहीं है: नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति पैसे कमाने का धंधा नहीं है. इसका अर्थ सामाजिक कार्य, राष्ट्रीय मुद्दों को हल करना और विकास के कार्यों को पूरा करना है. सामाजिक- आर्थिक परिवर्तन ही राजनीति का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने के उद्देश्य से काम होना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. आज दुनिया में ग्रीन एनर्जी की चर्चा हो रही है. हमारा प्रयास है कि भारत इस दिशा में तेजी से काम करे. इसके लिए वे प्रयासरत हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. वह अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं. राष्ट्रीय राजनीति पर उनके बयानों का अर्थ निकाला जाता है. नितिन गडकरी मोदी सरकार में एक दमदार और विश्वसनीय मंत्री माने जाते हैं.
4+