टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली में है. यह भव्य कार्यालय किसी भी राजनीतिक दल की तुलना में बहुत ही भव्य और आधुनिक है. मंगलवार को इस कड़ी में एक और आयाम जुड़ गया है. देशभर से पार्टी के कार्य से आने वाले पदाधिकारियों प्रमुख नेता के लिए आवासीय परिसर बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया. जानकारी के अनुसार 2 एकड़ के भूखंड में यह आवासीय परिसर बना है. आवासीय परिसर सभी सुविधाओं से युक्त है.
पीएम मोदी ने क्या कहा
भाजपा नेताओं के अनुसार केंद्रीय कार्यालय के समक्ष यह आवासीय परिसर बनाया गया है. लगभग 2 एकड़ में बने इस एनेक्सी यानी विस्तार भवन को बनाने वाले कामगारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. लगभग 20 मिनट तक प्रधानमंत्री ने संवाद किया. जानकारी के अनुसार इस आवासीय परिसर में एक समय में डेढ़ सौ से अधिक लोग ठहर सकते हैं. यहां भोजन की भी व्यवस्था होगी. इसका लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह परिसर भाजपा के कार्यकर्ताओं के सपने को साकार करने जैसा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह आवासीय परिसर भाजपा कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करेगा. इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. भाजपा से जुड़े लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी इस दौरान मौजूद थे. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित केंद्रीय कार्यालय से जुड़ा हुआ यह नया आवासीय परिसर है.
4+