टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिका जैसा विकसित देश आज अंदरूनी संकट से गुजर रहा है. यहां के विभिन्न क्षेत्रों में अचानक गोलीबारी होती है और लोग मारे जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि हथियारों की बिक्री यहां पर खुलेआम होती है इसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती. इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अमेरिका के टैनेसी राज्य के नैशविले शहर में हुआ है. यहां के स्कूल में गोलीबारी की गई है. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 3 बच्चे बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार ऑड्री हेल नाम की 28 साल की एक महिला ने गोलीबारी की वह इस स्कूल की पूर्व में छात्रा रही थी. गोलीबारी से 7 लोगों को गंभीर चोट आई थीं,जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह हमला द कोवेनेंअ नाम के क्रिश्चियन स्कूल पर हुआ. नैशविले पुलिस के अनुसार हमलावर महिला को पुलिस ने मार गिराया. उसके पास से दो राइफल और एक हैंड गन बरामद हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने एक बार फिर यह कहा है कि देश में हथियारों की बिक्री के लिए लाइसेंस की व्यवस्था जरूरी है.खुलेआम बिक्री से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है.उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों से आग्रह किया कि इस पर विचार किया जाना चाहिए.
4+