धनबाद (DHANBAD) : देश की कोयला राजधानी धनबाद में हुए आर्शिवाद टावर आग हादसे को लेकर देश दुनिया की मीडिया में यह खबर प्रमुखता से चल रही है. अपार्टमेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत पर हर तरफ दुख जताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को सहायता देने की घोषणा की है. प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि शक्ति मंदिर के जोरा फाटक के पास आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए थे.
राष्ट्रपति ने जताई संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनबाद में अपार्टमेंट में लगी आग से मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. जबकि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने धनबाद में हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और प्रशासन को राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया. घायलों को बेहतर इलाज करने का भी निर्देश दिया गया है.
4+