सुपौल (SUPAUL) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा के तहत सुपौल पहुंचे. यात्रा के दौरैन सीएम सदर प्रखंड के मल्हनी गांव पहुंचे और वहां सरकार की तरफ से चलाए जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया. सीएम ने विकासात्मक कार्यों का जायजा लेने के बाद गांव के आदिवासी समूह के लोगों से संवाद स्थापित किया. इसके साथ ही उन्होंने मल्हनी गांव में लगे स्टाल का निरीक्षण करते हुए नीरा के रखरखाव का भी जायजा लिया.
विद्यालय निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्हनी स्थित विद्यालय का निरीक्षण के दौरान छात्रों से बातचीत भी की. मध्य विद्यालय के निरीक्षण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, जल संसाधन मंत्री संजय झा और जिलाधिकारी कौशल कुमार मौजूद थे.
4+