बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरु, कुल 80 परीक्षा केंद्रों में 79,641 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 आज यानि बुधवार से शुरू हो चुका है. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे. BSEB के अनुसार इसमें 6,81,795 छात्र और 6,36,432 छात्राओं समेत कुल 13,18,227 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं पटना जिले में 41,593 छात्राएं और 38,048 छात्र सहित कुल 79,641 विद्यार्थियों के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरु, कुल 80 परीक्षा केंद्रों में 79,641 विद्यार्थी देंगे परीक्षा