पटना (PATNA) : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 आज यानि बुधवार से शुरू हो चुका है. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे. BSEB के अनुसार इसमें 6,81,795 छात्र और 6,36,432 छात्राओं समेत कुल 13,18,227 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं पटना जिले में 41,593 छात्राएं और 38,048 छात्र सहित कुल 79,641 विद्यार्थियों के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जारी किए गए यूनिक आईडी
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति की ओर से पहली बार बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे हर विद्यार्थी को यूनिक आईडी जारी किया गया हैं. बता दें कि पहले दिन की पहली पाली में साइंस और आर्ट्स के लिए गणित की परीक्षा है. यह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 तक चलेगीय दूसरी पाली में कला संकाय की हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी. पहले पाली में ओएमआर सीट 12:00 बजे और द्वितीय पाली की ओएमआर सीट 3:15 बजे ले ली जाएगी.
मुजफ्फरपुर और शेखपुरा में भी परीक्षा शुरू, जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति
बता दें कि बच्चों को परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक सामान, जूता या अन्य कोई भी गैजट ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मुजफ्फरपुर में परीक्षा में जाने के पहले सभी छात्रों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हों प्रवेश की अनुमति दी गई. वहीं शेखपुरा में भी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिस पर 9307 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे पर धारा 144 लागू किया गया है. साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व जांच कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच की व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी तरह के कदाचार को रोका जा सके.
4+