टीएनपी डेस्क(TNP DESK): होली खत्म होते ही देश और राज्य की सियासत तेज हो गई है. जदयू नागालैंड कमेटी को भंग कर दिया गया है. जदयू केंद्रीय कमेटी ने यह अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए फैसला लिया है. दरअसल, नागालैंड जदयू प्रदेश कमेटी ने बिना केंद्रीय नेतृत्व को अपने पक्ष में रखते हुए वहां की भाजपा सपोर्टेड सरकार को समर्थन दे दिया है. हालांकि जदयू के तरफ से मात्र एक ही सीट जीती गई थी. अब वह भी भाजपा के समर्थन वाली सरकार में चली गई है. इसे देखते हुए नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी अफाक अहमद खान ने पूरे जदयू कमेटी को भंग कर दिया अब नए सिरे से वहां कमेटी बनाई जाएगी.
जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा जिस नियत से काम कर रही है उसकी शुरुआत हो गई है. ये नागालैंड मॉडल है. जिसे भाजपा पूरे देश में लागू करना चाहती है. दरअसल, वो विपक्ष विहीन सरकार बनाना चाहती है. लोकतंत्र को तारतार कर रही है. इधर, एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को लगभग सभी दलों ने बिना शर्त समर्थन दिया है. लोजपा (रामविलास), आरपीआई (अठावले) और अब जद (यू) ने भी गठबंधन सहयोगियों को समर्थन पत्र सौंप दिया है. इसके साथ ही नागालैंड में सर्वदलीय सरकार बन जाएगी.
4+