टीएनपी डेस्क(TNP DESK); भारत और ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त रहे हैं. इस दोस्ती के 75 साल हो गए.ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत के चार दिवसीय दौरा पर आए हुए हैं. वह 8 मार्च को भारत पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने साबरमती आश्रम जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और चरखा के इतिहास को जानने का प्रयास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बॉर्डर- गावस्कर श्रृंखला का अहमदाबाद में आयोजित मैच देखने पहुंचे. इस श्रृंखला का यह चौथा टेस्ट मैच है. भारत 2-1 से इस श्रृंखला में आगे है. मोटेरा स्टेडियम में लगभग 90000 दर्शकों के लिए सीट निर्धारित है.बहुत सारे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक भी टेस्ट मैच देखने पहुंचे. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता.
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम क्रिकेट के लिए खास रहा है यहां पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आ चुके हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों हैदराबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कैप्टन को टेस्ट मैच के लिए शुभकामना दी. उसके बाद गोल्ड प्लेटेड गोल्फ कार में दोनों प्रधानमंत्रियों ने पूरे स्टेडियम का भ्रमण किया और यहां आए क्रिकेट दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम से दोनों ने एक-एक कर मुलाकात की और हैंड शेक किया. इस मौके पर दोनों देश के राष्ट्रगान गाये गए. खचाखच भरे स्टेडियम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है.
4+