पटना(PATNA): जिन नेताओं ने बीजेपी के सांठगांठ बढ़ाई है. उन्हें बीजेपी के तरफ से तोहफा दिया जाने लगा है. चिराग पासवान और मुकेश साहनी के बाद अब जदयू से बगावत करके बाहर निकले उपेंद्र कुशवाहा को भी वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी दी गई है. उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों लगातार बिहार की यात्रा पर हैं. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई थी. उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई और केंद्रीय खुफिया विभाग की अनुशंसा पर उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है.उपेंद्र कुशवाहा ने इसके लिए केंद्र को धन्यवाद दिया है. इससे पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी और एलजेपी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान को यह वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.
उपेन्द्र कुशवाहा इनदिनों बिहार यात्रा पर हैं. लगातार जगह-जगह पर घूम कर बिहार सरकार की खामियों को बता रहे हैं. इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा लगातार उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे भी लगाए जा रहे हैं. नारों में कहा जा रहा है बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो उपेन्द्र कुशवाहा जैसा हो. इस लिहाज से भी उपेंद्र कुशवाहा को यह सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला किया. उपेंद्र कुशवाहा को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने अपने स्तर पर आदेश जारी कर दिया है. उनकी सुरक्षा में अब 11 कमांडो दिन रात रहेंगे.
क्या होता है Y + सुरक्षा
Y+ सुरक्षा व्यवस्था वीआईपी एवं अन्य क्षेत्र सम्बन्धित व्यक्तियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दी जाती है. वाई प्लस सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें दो कमांडो तैनात होते हैं. बाकी पुलिसकर्मी होते हैं. ज
4+