टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपसे एक सवाल है. भारत का ऐसा कौन सा शहर है, जहां स्लम एरिया नहीं हैं, जहां झुग्गी झोपड़िया नहीं हैं. आपका जवाब होगा हर जगह है. ऐसा कोई अपवाद नहीं. जी हां मुंबई में भी बड़े क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियां हैं. यह झुग्गी झोपड़ियां रातों-रात किस प्रकार से बदल गईं और सुंदर हो गईं, यह हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल मुंबई में जी-20 समूह की बैठक चल रही है. बड़ी संख्या में फॉरेन डेलीगेट्स यहां आए हुए हैं.
इज्जत बचाने के लिए झोपड़ियों को किया कवर
जानकारी के अनुसार 183 फॉरेन डेलिगेट्स और बहुत सारे विशेष अतिथि समूह 20 केस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. महाराज सरकार ने इनका पूरा आवभगत किया है. झुग्गी झोपड़ियों की वजह से इज्जत पर भट्टा ना लग जाए इसके लिए उनको कवर कर दिया गया है.
झुग्गी झोपड़ियों पर लगे सुंदर पर्दे
भारत जी 20 समूह का वर्तमान में अध्यक्ष है. मुंबई में तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में बहुत सारे प्रतिनिधि आए हुए हैं. सरकार के स्तर पर बड़ी तैयारी की गई है. इस तैयारी की कड़ी में झुग्गी झोपड़ियों को सुंदर बनाने के लिए सुंदर-सुंदर पर्दे लगा दिए गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि अचानक रातों-रात यह सब काम हुआ. सुबह देखा तो सभी को आश्चर्य लगा. इस तरह का हैरतअंगेज काम कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विदेशी मेहमानों की नजर गंदी झुग्गी झोपड़ियों पर नहीं पड़े इसलिए सरकार के स्तर से इन्हें सुंदर और खूबसूरत परदों से ढंक दिया गया. कुछ लोगों ने कहा कि यहां की गंदगी को छिपाने के लिए यह सब काम किया गया है.
4+