मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी में एनआईए की टीम दूसरे दिन भी छापेमारी कर रही है, जिसमे 4 संदिग्ध लोगो के हिरासत में लेने कि बात कही जा रही है. हिरासत में लिए गए सभी लोग प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्य बताए जा रहे हैं. सभी से बंजरिया थाने में पूछताछ की जा रही है. थाने को बंद रखा गया है और पूरी चौकसी बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने शनिवार की देर रात मधुबन थाना क्षेत्र क्षेत्र के जितैरा में छापेमारी की, जहां से एक युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.
दो दिनों में आठ जगहों पर छापेमारी
आपको बता दें कि दो दिनों में मोतिहारी में एनआईए ने करीब आठ जगहों पर छापेमारी अभी तक कर चुकी है जिसमे चकिया, मेहसी, मधुबन सहित विभिन्न जगहों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से ये कार्रवाई हुई है. हालांकि इस कार्रवाई में किन-किन लोगो को हिरासत में लिया गया है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. क्योंकि इस पूरे मामले में अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं.
प्रतिबंधित संगठन PFI के राज्य सचिव रेयाज मारूफ के घर भी छापेमारी
वहीं इन सब के बीच आपको बता दें कि प्रतिबंधित संगठन PFI के राज्य सचिव रेयाज मारूफ के घर चकिया के कुआवा गांव में NIA पहले भी छपेमारी कर चुकी है, जिसमे रेयाज फरार हो गया था और एकबार फिर से उसके घर पे छापेमारी हुई है. रेयाज NIA के रडार पर इसलिये आया क्योंकि आज से कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे रेयाज कुछ PFI सदस्यों को ट्रेनिंग दे रहा था. उसी वायरल वीडियो के आधार पर NIA रेयाज को ढूंढ रही है. बहरहाल, इस मामले में अधिकारियों के बयान आने के बाद ही सब कुछ सामने आ सकता है कि इस पूरी कार्रवाई के पीछे की वजह क्या है.
4+