टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -झारखंड में एकबार फिर मानसून कमजोर होता दिख रहा है. इसके पीछे वजह बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. जिसके चलते झारखंड को ज्यादा फायदा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. हालांकि, शुक्रवार व शनिवार को कुछ इलाकों में गर्जन के साथ दोपहर के बाद बारिश की संभावना जताई गॉई है.
तेज हवा चलने की संभावना
मौसम विभाग रांची के मुताबिक, तेज हवा चलने की संभावना जतायी गई. इसके साथ ही मानसून कमजोर होने के बारे में बताया गया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन आंध्र प्रदेश और ओडिशा के इलाके से गुजर रहा है. झारखंड से दूरी रहने के चलते इसका खासा फायदा नहीं मिल रहा है.
चिंतित हैं किसान
झारखंड में औसत से कम बारिश होने के चलते किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कम बारिश के चलते खेतों में लगे बिछड़ा और छींटा दोंनो खराब होने शुरु हो रहे हैं. कई जगहों पर खेतों में ठीक से नमी तक नहीं आयी है. राज्य सरकार कृषि विभाग ने भी जिला से रिपोर्ट मांगी है. भारतीय मौसम विभाग ने 15 जुलाई के बाद पानी बरसने का अनुमान लगाया था लेकिन मौसम ने दगा दिया और कम बारिश हुई.
4+