रांची (RANCHI) : व्यवसायी अजय कुमार सिंह से 68 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी विशाल पांडेय को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के सेक्टर 17 से गिरफ्तार किया है. बता दें कि व्यवसायी अजय सिंह वहीं है जिन्होंने अभीनेत्री अमीषा पटेल के ऊपर रांची सिविल कोर्ट में चेंक बाउंस का शिकायत दर्ज कराई है.
रेलवे में ठेके के नाम पर लिए थे पैसे
बता दें कि आरोपी विशाल पांडेय ने वर्ष 2021 में रांची के रेलवे में ठेके के नाम पर अजय सिंह से 68 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. जब अजय सिंह ने उससे दिए हुए पैसे मांगा तो विशाल पांडेय ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी थी. बार-बार मांगने पर भी जब विशाल पांडेय ने पैसे नहीं दिया तो अजय कुमार ने इस संबंध में पंडरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से ही आरोपी गायब हो गया था. लंबे समय से फरार रहने के बावजूद पुलिस उसकी तलाशी कर रही थी.
लोजपा पार्टी ज्वाइन करते तस्वीर आयी थी सामने
लेकिन इसी बीच दो दिन पहले विसाल पांडेय की एक तस्वीर सामने आयी थी, जिसमें उसे चिराग पासवान की पार्टी (लोजपा) ज्वाइन करते देखा गया था. जिसके बाद रांची पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपी को दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-17 से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल रांची पुलिस आरोपी को रांची लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है. जिसके बाद उसे अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+