क्रिसमस के मौके पर मंईयां के खाते में भेजे जाएंगे पैसे! एक साथ 5 हजार भेजने की तैयारी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की किस्त अब क्रिसमस के मौके पर भेजने की तैयारी है. जिससे त्योहार का जश्न फीका ना पड़े. विभाग इसकी तैयारी में जुटा है, लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष किस्त में देरी की वजह से हमलावर है. भाजपा विधायक पूर्णिमा दास ने सवाल पूछा की आखिर त्योहार के समय ही क्यों दो माह से पैसा नहीं मिला है. इसपर सत्ता पक्ष के राजेश कच्छप ने जवाब दिया और कहा कि त्योहार में पैसा भेजने का अलग मज़ा है. इसका अलग टेस्ट है। जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि अगर सरकार के पास पैसे नहीं है तो साफ कर दे की उनसे अब किस्त नहीं दी जाएगी.
इस पर कांग्रेस विधातक राजेश कच्छप ने पलटवार किया है और कहा कि हम सभी के त्योहार में सरिक होते है और ऐसे समय में पैसे जाने से कई जरूरतों को पूरा करती है. इसका अलग टेस्ट है जब त्योहार हो और राज्य सरकार सभी को योजना की किस्त भेज दे. इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पैसे दे रहे है ऐसा नहीं है कि नहीं देने का इरादा है. कुछ टेक्निकल देरी होती है. लेकिन सभी को आश्वस्त करना चाहते है कि घबराइए मत पैसा आपके खाते में जाएगा.
दरअसल झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की 50 लाख लाभुकों किस्त का इंतजार कर रही है. कब उन्हें योजना की किस्त भेजी जाएगी. हर बार एक नई तारीख सामने आती है लेकिन फिर तारीख आगे बढ़ जाती है. अब चर्चा है कि क्रिसमस के मौके पर सभी बेटी बहन के खाते में योजना की किस्त भेजने की तैयारी है. यानि 25 दिसंबर से लेकर 01 जनवरी तक सभी जिला में पैसा भेज दिया जाएगा.
बता दें कि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की लाभुक को दो किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे हर दिन इंतजार में उनका दिन काटता है आखिर पैसा कब आएग और कब वह उस पैसे से अपनी जरूरतों को पूरा करेंगी। लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई की सभी के खाते में जल्द ही पैसा पहुंचाने वाला है. जिससे नए साल का जश्न और भी अच्छे तरीके से मना पायेंगी.
4+