कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरे बेटे को दिया जन्म


TNP DESK- कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है, जिसके बाद परिवार में जश्न का माहौल है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भारती सिंह शूटिंग के लिए निकलने की तैयारी कर रही थीं, तभी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने इमरजेंसी में डिलीवरी करवाई. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद रहे और बच्चे के जन्म के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
भारती और हर्ष पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसे वे प्यार से ‘गोला’ कहते हैं. अब दूसरे बच्चे के आने से उनका परिवार और भी पूरा हो गया है. इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई है.
काम के प्रति अपनी लगन के लिए जानी जाने वाली भारती सिंह आखिरी समय तक एक्टिव थीं, लेकिन किसे पता था कि शूटिंग से पहले ही जिंदगी उन्हें यह सबसे बड़ी खुशी देने वाली है. फैंस अब बेसब्री से कपल की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट और बच्चे की पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं.
फिलहाल, भारती सिंह अपने परिवार के साथ इस खास पल को एंजॉय कर रही हैं और मनोरंजन जगत में भी इस खुशखबरी को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है.
4+