जानिये कौन है जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक जो बनेंगे झारखंड के नये चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की उनके नाम की सिफारिश


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश कर दी है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है. औपचारिक मंजूरी के बाद जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी होने की संभावना है. वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 8 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस एम.एस. सोनक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. फिलहाल वे बॉम्बे हाई कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.
जस्टिस एम.एस. सोनक का जन्म 28 नवंबर 1964 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोवा के पणजी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद धेम्पे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी तथा एमएस कॉलेज ऑफ लॉ, पणजी से प्रथम श्रेणी में एलएलबी की डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्होंने जेवियर सेंटर ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च से पुर्तगाली भाषा में डिप्लोमा भी किया है.
अक्टूबर 1988 में उन्हें महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट की पणजी पीठ में सिविल और संवैधानिक कानून, श्रम व सेवा कानून, पर्यावरण, वाणिज्यिक व कर कानून, कंपनी कानून तथा जनहित याचिकाओं के मामलों में व्यापक प्रैक्टिस की.
अपने विधिक करियर के दौरान जस्टिस सोनक ने केंद्र सरकार के लिए अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता, राज्य सरकार के लिए विशेष अधिवक्ता और विभिन्न वैधानिक निगमों के लिए कानूनी सेवाएं भी दीं. 21 जून 2013 को उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
4+