रांची (RANCHI) : टेंडर मैनेज करने के लिए कमीशन लेने और करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED ने नीरज मित्तल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें ईडी ने रांची PMLA की विशेष न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि नीरज मित्तल पेशे से एक चार्टेड एकाउंटेंट हैं. उनपर जेल में बंद निलंबित अभियंता प्रमुख के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी. मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम झारखंड के रांची समेत बिहार, दिल्ली और हरियाणा के कई ठिकानों में छापेमारी की थी. छापेमारी में पता चला कि उसने टेंडर कमीशन में घोटाला कर इतनी बड़ी संपत्ति बनाई है. साथ ही अपने पद का दुरूपयोग कर वीरेंद्र राम ने 123 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है.
4+