रांची (RANCHI): राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में आम लोग बेसब्री से तेज बारिश का इंतजार है. हालांकि मौसम ने अपना मिजाज कई बार बदला लेकिन अब तक वैसी बारिश नहीं हुई. जिस कारण अब भी पूरा राज्य में लोगों को गर्मी सता रही है. लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा यह संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे में रांची सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है, जिसका असर पिछले 24 घंटे में झारखंड में दिखेगा. इसके साथ ही विभाग द्वारा बताया गया कि अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. जिस कारण राज्य के कई जिलों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं आपकों बता दें कि बारिश को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लोगों से यह अनुरोध किया गया है कि बारिश के समय वे किसी पेड़ के नीचे या खाली मैदान में ना रहे. क्योंकि बीते दिनों राज्य में वज्रपात से कई लोगों की जान चली गई है.
कहां हुई कितनी बारिश
आपकों बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश लातेहार में हुई है. इसके साथ ही राज्य के गढ़वा, चाईबासा, गुमला, रांची, जमशेदपु, लोहरदगा, देवघर, बरकागांव, चक्रधरपुर में हिस्सों बारिश दर्ज हुई है.
4+