DHANBAD: फंकी हेयर स्टाइल से करें तौबा, नहीं तो स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए और डिटेल्स


धनबाद(DHANBAD): अब लड़के फंकी हेयर स्टाइल में स्कूल नहीं जा पाएंगे. लंबे बालों वाली लड़कियों को दो चोटी बनानी होगी. स्कूल में नेल पॉलिश, मेहंदी, लिपस्टिक पर प्रतिबंध रहेगा. सर्दियों में लड़कियों को कार्डिगन पहनने की इजाजत नहीं होगी. लड़कियां जो ट्राउजर्स पहनेगी, वह स्किन टाइट नहीं होनी चाहिए. लड़कों को प्रॉपर हेयर कटिंग स्टाइल में स्कूल आना होगा. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार डी नोबिली स्कूल ,सीएमआरआई ने ऐसा निर्देश जारी कर दिया है. स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर कहा है कि कृपया इस बात का जरूर ध्यान रखे. इसपर भी ध्यान रहे कि आपका बच्चा साफ-सुथरे ड्रेस में उचित हेयर स्टाइल में स्कूल आये.
शक्रवार को अभिभावकों को जारी हुआ है मैसेज
यह संदेश शुक्रवार को जारी किया गया है. अभिभावकों से इस नए आदेश पर सहयोग मांगा गया है. नहीं मानने पर क्या कार्रवाई होगी, इसका तो कोई उल्लेख नहीं है लेकिन इतना तो तय है कि स्कूल मैनेजमेंट इसको लेकर गंभीर हो गया है. स्कूल में तनुश्री बनर्जी नई प्राचार्य बनी है. उसके बाद यह सब परिवर्तन हुआ है. मैसेज में यह भी कहा गया है कि समय की पाबंदी जरूरी है. शुक्रवार से ही सुबह 7 बजे से स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया जा रहा है. अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि आप सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा उससे पहले स्कूल पहुंच जाए. धनबाद कोयलांचल में तो फंकी हेयर स्टाइल एक फैशन हो गया है. सड़क पर आप खड़े होकर देखेंगे तो हर तीसरा या चौथा युवा फंकी हेयर स्टाइल में मिल जाएगा. वैसे भी धनबाद कोयलांचल फैशन के मामले में "बादशाह" माना जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+