विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा-झारखंड में अबुआ सरकार लेकिन सड़क पर आदिवासी, धार्मिक स्थल बचाने के लिए कर रहे संघर्ष

रांची (RANCHI) : विधानसभा सत्र के 9वें दिन सदन में मानव श्रृंखला का मुद्दा उठा. विधायक रामेश्वर उरांव ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड में अबुआ सरकार है लेकिन आदिवासी सड़क पर हैं. वे अपने धार्मिक स्थल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जब वे खुद घर से निकले थे, तो विधानसभा जाने वाली पूरी सड़क पर मानव श्रृंखला बनी हुई थी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से भी बात की और उनकी मांगों को समझा. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लिया और निर्देश दिया कि सरहुल पर्व के दौरान किसी भी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए और सरना समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए.
4+