बैंक कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में किया प्रदर्शन, 24-25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान

देवघर (DEOGHAR) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले आज देवघर में बैंक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय साधना भवन के मुख्य द्वार पर कई बैंकों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, बैंकों में पर्याप्त भर्ती, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा, ग्रेच्युटी में संशोधन, आईडीबीआई बैंक के निजीकरण पर रोक समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.
कर्मचारी यूनियन ने कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. इस कड़ी में सबसे पहले बैंक कर्मचारी 24 और 25 मार्च को पूरे देश में हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं. अगर सरकार फिर भी बैंक कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती है तो अगले चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+