टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एप्पल का फोन दुनिया भर के लोग खरीदना चाहते हैं. इसके लिए लोग पैसे जोड़ते रहते हैं, लेकिन फिर भी लेटेस्ट फोन नहीं खरीद पाते, क्योंकि ये फोन बहुत महंगा आता है. एप्पल का अभी लेटेस्ट फोन iPhone 14 है. मगर, जो भी यूजर इस फोन को अभी खरीदना चाहते हैं, वो इसे iPhone 13 के दाम पर खरीद सकते हैं. जी, आपने सही पढ़ा. iPhone 13 के दाम में आप iPhone 14 खरीद सकते हैं. क्योंकि, iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 14 की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर हो रही है. इसी अमेजन पर आपको डिस्काउंट मिलेगा. मगर, इसके लिए भी कई तरीके आपको अपनाने पड़ेंगे. चलिए जानते हैं कि कैसे आपको डिस्काउंट मिलेगा.
ऐसे ले सकते हैं iPhone 14 का डिस्काउंट ऑफर
बता दें कि apple ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 14 लॉन्च किया है. iPhone 14 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस फोन की यूजर के बीच बहुत भारी मांग है. मगर, आपको बता दें कि लॉन्च के डेढ़ महीने बाद ही iPhone 14 के 128 GB स्टोरेज मॉडल को Amazon पर करीब 1,500 रुपये की छूट के बाद 78,400 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. मगर, आपको इससे ज्यादा का भी डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके लिए आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड होना चाहिए. इसके जरिए अगर आप iPhone 14 स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो आपको 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में कुल डिस्काउंट के साथ आपको ये iPhone 73,400 रुपये का पड़ेगा.
16,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
अगर, आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको iPhone 14 पर अधिकतम 16,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि आपको पुराने फोन के बदले 16,300 रुपये तक की छूट मिल जाएगी. लेकिन आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा ये आपके फोन के कंडीशन पर निर्भर करता है. अगर सभी डिस्काउंट आप जोड़ लें तो आपको iPhone 14 मात्र 57,100 रुपये मे मिल जाएगा. बता दें कि Apple iPhone 14 में 6 कोर CPU A15 बायोनिक चिपसेट, 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले, 12MP का मेन कैमरा सेंसर के साथ फ्रंट में डायनमिक आईलैंड नॉच दी गई है.
4+