टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में कई स्थानों पर गोलीबारी की घटना हुई.अंधाधुंध गोलीबारी में बच्चे से लेकर बड़े तक मारे गए.अमेरिका की जो बाइडेन सरकार ने इस पर चिंता भी जताई थी. लेकिन अब यह संक्रमण जर्मनी पहुंच गया है. जर्मनी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है.
लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.ताजा जानकारी के अनुसार जर्मनी के हैंबर्ग शहर में यह घटना हुई है.एक गिरजाघर में फायरिंग की गई है. पुलिस के अनुसार अलस्टरडॉर्फ इलाके में स्थित विटनेस चर्च में गोलीबारी किया घटना हुई है. पुलिस का राहत और बचाव अभियान जारी है.घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. जर्मनी सरकार ने गिरजाघर में हुई. इस गोलीबारी में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश दिया है. घटना के बाद से हैंबर्ग शहर में अफरा-तफरी की स्थिति है. आम लोगों में चिंता देखी जा रही है.सामान्य रूप से इस तरह की घटना जर्मनी में बहुत कम होती रही है. मृतक के परिजन काफी सदमे में हैं.
4+