पटना(PATNA): लालू यादव की बेटियों और उनके करीबियों के विरुद्ध पटना-रांची से लेकर दिल्ली तक ईडी की छापेमारी पर तंज कसते हुए जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा है कि 14 वर्ष इस पुराने मामले में नौ वर्ष से देश में भाजपा की ही सरकार है, लेकिन अब तक एक चार्जशीट भी दाखिल नहीं की जा सकी, लगता है कि अब भाजपा ने सीबीआई और ईडी को 2024 की बैतरणी पार करवाने की जिम्मेवारी सौंप दी है.
प्लस सुरक्षा के नाम पर भी राजनीति की शुरुआत
उपर से अब देश में वाई प्लस सुरक्षा के नाम पर भी राजनीति की शुरुआत हो चुकी है.जो भी भाजपा के साथ गलबहियां डालेगा, उसको वाई प्लस सुरक्षा मुहैया करवा दी जायेगी. लगता है कि केन्द्र की सारी एजेंसिया अब भाजपा की ईकाई के रुप में काम करने लगी है, नीतीश कुमार का साथ छोड़ते ही उपेन्द्र कुशवाहा को वाई प्लस की सुरक्षा मुहैया करवा दी गई, जबकि मुझे दिल्ली नेपाल से कई धमकी भरे फोन आते रहते हैं.
राजद के साथ सरकार बनाते ही नींद से जाग गयी केन्द्रीय एजेंसियां
पप्पू यादव ने कहा कि जैसे ही नीतीश कुमार के द्वारा राजद के सहयोग से सरकार बनाने की घोषणा की गयी, केन्द्रीय एजेंसियां नींद से जाग गयी, उनकी तंद्रा भंग हो गयी. ताबड़तोड़ छापे की शुरुआत हो गयी. केन्द्रीय एजेंसियों के द्वारा विपक्ष को निशाने बनाये जाने पर चुटकी लेते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि इन एजेंसियों को पूरे देश में एक भी भाजपा और उसके सहयोगी दल का नेता भ्रष्ट नहीं मिला. सारे के सारे गंगा में नहाये हुए मिले.
4+