टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : जो विद्यार्थी इस बार नीट की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से एग्जामिनेशन पैटर्न में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल टाइब्रेकर के दो नियमों को हटा दिया है. अब तक अगर छात्रों के नीट में अंक समान होते थे तो अंतिम फैसला उम्मीदवार की उम्र को देखकर किया जाता है. लेकिन अब ऐसा नही हैं , नई टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के अनुसार इस बार दो छात्रों के एक समान नंबर आने पर सबसे पहले उनके बाइआलजी के मार्क्स देखे जाएंगे.
जानिए इस बार कैसे होगा चयन
2023 के नए नियम के अनुसार सबसे पहले बाइआलजी के मार्क्स देखे जाएंगे. अगर किसी छात्र के बाइओ के मार्क्स सेम हुए तो केमिस्ट्री का स्कोर देखा जाएगा. यदि केमिस्ट्री में भी मार्क्स एक जैसे हुए तो फिजिक्स के अंकों से रैंक का फैसला लिया जाएगा. ऊपर बताए गए दो फैक्टर से भी रैंक तय नहीं होती है, तो फिर फिजिक्स में ज्यादा नंबर पाने वाले उम्मीदवार को हायर रैंक दिया जाएगा. जिस स्टूडेंट ने हर सब्जेक्ट में सही उत्तरों की तुलना में कम गलत उत्तर दिए होंगे, उसके आधार पर रैंक बनाई जाएगी. एनटीए बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) एग्जाम में स्टूडेंट द्वारा अटैम्पट किए गए गलत जवाब और सही जवाब का अनुपात कम होगा, तो उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा. जिस स्टूडेंट का केमेस्ट्री में अटैम्पट किए गए गलत जवाबों और सही जवाबों का अनुपात कम होगा, उसे हायर रैंक दी जाएगी.एनटीए की तरफ से फिजिक्स में अटैम्पट किए गए गलत उत्तर और सही उत्तर के अनुपात के आधार पर भी रैंक को तय करेगी. इनमें कही से भी पहले की तरह उम्र के आधार पर रिजल्ट काउन्ट नहीं किया जाएगा.
4+